पटना न्यूज डेस्क: पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। फतुहा में मंगलवार देर रात एक महिला को घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार करना कितना भारी पड़ गया, इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता। रात करीब 11:30 बजे रेलवे स्टेशन के पास खड़ी इस महिला को दो दरिंदों ने पिस्तौल के बल पर अगवा किया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार होने की कोशिश में थे।
पीड़िता की हिम्मत और किस्मत दोनों ने उसका साथ दिया। किसी तरह वह रोते हुए मुख्य सड़क पर पहुंची, जहां गश्ती पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। पुलिस ने तुरंत उसकी मदद की और उसकी आपबीती सुनकर तुरंत हरकत में आ गई। हालांकि पीड़िता को कमरे का सही पता नहीं था, लेकिन रास्ते का सुराग उसने पुलिस को दिया। बिना समय गंवाए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को भागने से पहले ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू कुमार उर्फ सोनू सन्नाटा (फतुहा रेलवे कॉलोनी निवासी) और निरंजन (मोहम्मदपुर निवासी) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि घटना में इस्तेमाल पिस्तौल को उन्होंने एक गड्ढे में फेंक दिया था, जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है। पुलिस ने मौके से अपराधियों के कपड़े भी बरामद किए हैं।
खास बात यह है कि सोनू सन्नाटा पहले से ही एक दुर्दांत अपराधी है। उसके खिलाफ रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। इलाके में उसकी दहशत पहले से थी और अब इस वारदात ने लोगों को और डरा दिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से भले ही दोनों अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हों, लेकिन इस घटना ने फतुहा समेत पूरे इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।